सीमा पर तिरंगा, मिठाइयों से महकी दोस्ती: भारत-नेपाल ने मनाया 76वां गणतंत्र दिवस
जन एक्सप्रेस/महराजगंज: 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत-नेपाल सीमा पर धूमधाम से समारोह आयोजित किए गए। ठूठीबारी उपनगर और आसपास के क्षेत्रों में सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं में झंडारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई। इस मौके पर लोगों ने देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया। स्कूलों में बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जो इस खास दिन को और यादगार बना गए।
एसएसबी जवानों ने साझा की मिठाइयां
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने नेपाल के सुरक्षा बलों के साथ मिठाइयों का आदान-प्रदान किया। एसएसबी इंस्पेक्टर जयंता घोस ने नेपाल के एपीएफ डीएसपी विष्णु अधिकारी और अन्य जवानों को मिठाइयां भेंट कर शुभकामनाएं दीं। इस दौरान दोनों देशों के बीच मैत्री संबंधों को और मजबूत करने का संकल्प लिया गया, जिससे सीमा सुरक्षा और अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई में सहयोग बढ़ेगा।
विद्यालयों में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम
गणतंत्र दिवस पर स्कूलों में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। गीत, नृत्य और भाषणों के माध्यम से छात्रों ने देशभक्ति की भावना जगाई। राधा कुमारी इंटर कॉलेज, सेक्रेड हार्ट स्कूल और अन्य विद्यालयों में देशप्रेम का माहौल देखने को मिला। इन कार्यक्रमों ने स्थानीय निवासियों को भी प्रेरित किया और राष्ट्रीय पर्व का महत्व बढ़ा दिया।
पड़ोसी देशों के बीच बढ़े संबंध
भारत-नेपाल के बीच बेटी-रोटी का पुराना संबंध है, जो हर अवसर पर नई ऊंचाइयां छूता है। पर्व-त्योहार हो या संकट की घड़ी, दोनों देशों ने हमेशा एक-दूसरे का साथ दिया है। इस गणतंत्र दिवस पर भी मिठाइयों और शुभकामनाओं के आदान-प्रदान ने इन संबंधों को और प्रगाढ़ किया। भारत ने हमेशा नेपाल को हरसंभव सहायता प्रदान की है, और यह सहयोग आगे भी जारी रहेगा।