महराजगंज चीनी मिल में बड़ा हादसा: ट्रिपलर के नीचे दबा किसान, आधे घंटे तक तड़पता रहा!

जन एक्सप्रेस/ महराजगंज: जिले के ठूठीबारी थाना क्षेत्र के गडौरा में स्थित जे.एच.वी. सुगर मिल में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। गन्ना उतारते समय एक किसान का पैर ट्रिपलर के नीचे दब गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, किसान आधे घंटे तक मदद के लिए तड़पता रहा, लेकिन उसे समय पर कोई सहायता नहीं मिली।
मदद में देरी पर भड़के किसान, कर्मचारियों से हुई झड़प
मौके पर मौजूद किसानों का कहना है कि घायल किसान महबूब मदद के लिए चीखता रहा, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। इस लापरवाही से गुस्साए किसानों ने मिल के कुछ कर्मचारियों के साथ हाथापाई कर दी, जिससे वहां हंगामा मच गया। बाद में मिल के एक कर्मचारी ने अपने निजी वाहन से किसान को निचलौल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मिल में ब्वायलर खराब, किसान कर रहे थे इंतजार
हादसे के समय किसान आज़ाद, रहीम और तुलसी समेत अन्य लोग भी मिल परिसर में मौजूद थे। किसानों ने बताया कि मिल का ब्वायलर फटा हुआ था, जिसके चलते गन्ना तौलने का काम रुका हुआ था। इसी बीच महबूब ट्राली से गन्ना ट्रिपलर में डाल रहा था, तभी अचानक ट्रिपलर उसके पैर पर गिर गया, जिससे वह दर्द से कराहने लगा।
पुलिस ने की जांच शुरू, किसान का निजी अस्पताल में इलाज जारी
हादसे के बाद सूचना मिलते ही ठूठीबारी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल किसान को अस्पताल भिजवाया। फिलहाल महबूब का इलाज महराजगंज के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मिल प्रशासन से भी जवाब तलब किया जा सकता है। किसानों ने इस घटना को लेकर मिल प्रबंधन की लापरवाही का आरोप लगाया है।