भारत-नेपाल सीमा पर बड़ी कार्रवाई, तस्करी का सामान जब्त, तस्कर फरार!

जन एक्सप्रेस/ महराजगंज: महराजगंज जिले की भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए तैनात 22वीं वाहिनी एसएसबी के जवानों ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के राजाबारी गांव के रास्ते नेपाल ले जाए जा रहे पीतल और तांबे के बर्तनों के साथ-साथ अवैध खाद्यान्न सामग्री को जब्त कर लिया गया। बरामद सामान को कानूनी प्रक्रिया के लिए कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है।
रात के अंधेरे में तस्करी का प्रयास
रविवार रात पेट्रोलिंग के दौरान एसएसबी जवानों ने नेपाल सीमा से सटे पिलर संख्या 507/12 के पास तस्करी की कोशिश को नाकाम किया। तस्कर भारतीय सीमा से नेपाल ले जाने के लिए 40 पीस तांबे के जग, 40 पीस पीतल के जग, 9 बोरी गेहूं, 13 बोरी राइस ब्रान और 8 साइकिल का इस्तेमाल कर रहे थे। लेकिन जब सुरक्षाबलों ने घेराबंदी की, तो तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
कस्टम विभाग को सौंपा गया सामान
एसएसबी टीम ने बरामद किए गए सभी सामानों को जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए ठूठीबारी स्थित स्थल सीमा शुल्क चौकी (कस्टम विभाग) को सौंप दिया। एसएसबी द्वारा लगातार सीमा पर गश्त बढ़ाई जा रही है ताकि तस्करी पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके और अवैध व्यापार को खत्म किया जा सके।