खेल

फाइनल में जगह बनाने के लिए Lebanon से भिड़ेगी भारतीय टीम

सैफ चैंपियनशिप के दोनों सेमीफाइनल मुकाबला एक जुलाई को ही खेला जाएगा। पहला मुकाबला कुवैत और बांग्लादेश के बीच हो चुका है जिसमें पहली फाइनलिस्ट टीम— बन चुकी है।

वहीं दूसरा मुकाबला शाम 7.30 बजे से लेबनान और भारत के बीच होगा। इससे पहले भारत का मुकाबला कुवैत से हुआ था जो पूरे रोमांच से भरपूर था। इस मुकाबले में भारतीय टीम को अनवर अली के दमदार प्रदर्शन की बदौलत कुवैत के खिलाफ मैच ड्रॉ करने में मदद मिली थी।

भारत और लेबनान के बीच आंकड़ा

भारत और लेबनान की टीमें दोनों ही एक दूसरे के आमने सामने कई बार आ चुकी है। लेबनान ने ग्रुप बी में स्टेज में अपना अंतिम मुकाबला मालदीव के खिलाफ खेला था जिसमें उसे 1-0 से जीत मिली थी। वहीं भारत का अंतिम मुकाबला कुवैत के खिलाफ था जिसमें भारतीय टीम को काफी टक्कर मिली थी। दोनों टीमों के बीच 1-1 से ये मुकाबला ड्रॉ हुआ था। वहीं माना जा रहा है कि दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और लेबनान के बीच जोरदार टक्कर होगी।

आंकडों पर गौर करें तो भारत ने इंटरकॉन्टिनेंटल कप में फाइनल मुकाबले में लेबनान को मात देकर ही खिताब पर कब्जा किया था। दोनों टीमों कुल आठ बार आमने सामने आ चुकी है। इसमें भारत दो और लेबनान तीन मुकाबले जीत चुकी है और तीन मुकाबले ड्रॉ पर सिमटे है।

सेमीफाइनल में होगा नॉकआउट

बता दें कि अगर सेमीफाइनल मुकाबले में भी दोनों ही टीमें बराबर पर रहती हैं और मुकाबला ड्रॉ होता है तो इसके लिए खास इतंजाम किए गए है। सेमीफाइनल में ड्रॉ होने की स्थिति में नॉकाउट मुकाबला खेला जाएगा। इसमें किसी भी हाल में मुकाबला ड्रॉ नहीं किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक 90 मिनट तक मैच ड्रॉ रहने के कारण मैच में 30 मिनट एक्सट्रा समय भी दिया जाएगा। इस दौरान दो हाफ खेले जाएंगे। अगर एक्सट्रा टाइम में भी मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला तो पेनल्टी शूटआउट के जरिए ही मुकाबले का निर्णय किया जाएगा।

यहां होगा मैच

लेबनान और भारत के बीच होने वाला मुकाबला बैंगलोर में श्री कांतीरावा स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button