IPL 2024: आईपीएल 2024 में एडम जाम्पा ने खेलने से किया इंकार…
IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल 2024 में पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स से है. यह मुकाबला 24 मार्च को जयपुर में खेला जाएगा. इससे पहले टीम को झटका लगा है. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एडम जाम्पा ने इस सीजन से नाम वापस ले लिया है. जाम्पा को राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन के लिए रिटेन किया था. उन्हें टीम ने 2023 में खरीदा था. राजस्थान ने जाम्पा की जगह अभी नए खिलाड़ी की घोषणा नहीं की है.
क्रिकइंफो की एक खबर के मुताबिक एडम जाम्पा ने निजी कारणों से इस सीजन से नाम वापस ले लिया है. वे आईपीएल 2024 में नहीं खेलेंगे. जाम्पा पिछले काफी वक्त से क्रिकेट खेल रहे थे. वे बिग बैश लीग, भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज और विश्व कप 2023 में खेले. अब उन्होंने ब्रेक ले लिया है. जाम्पा के जाने का राजस्थान को थोड़ा नुकसान हो सकता है. फ्रेंचाईजी ने अभी तक नए प्लेयर के नाम की घोषणा नहीं की है.
राजस्थान रॉयल्स ने जाम्पा को 2023 में खरीदा था. उनका बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपए था और वे इसी के साथ राजस्थान से जुड़े थे. इसके बाद उन्हें 2024 के लिए रिटेन किया गया. अगर जाम्पा के आईपीएल करियर को देखें तो वह ज्यादा लंबा नहीं रहा है. उन्होंने अब तक खेले 20 मैचों में 29 विकेट लिए हैं. जाम्पा ने पिछले सीजन में 6 मैच खेले थे. इस दौरान 8 विकेट लिए थे. उन्होंने आईपीएल का डेब्यू मैच 2016 में खेला था.
गौरतलब है कि राजस्थान का आईपीएल 2024 में पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स से है. यह मुकाबला 24 मार्च को जयपुर में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स से होगा. यह मुकाबला 28 मार्च को जयपुर में खेला जाएगा. टीम का तीसरा मैच मुंबई इंडियंस से है. यह मुकाबला 1 अप्रैल को मुंबई में खेला जाएगा. राजस्थान का चौथा मैच आरसीबी से है. यह मैच 6 अप्रैल को जयपुर में खेला जाएगा.