अपराधउत्तर प्रदेशजौनपुर

जौनपुर पुलिस भाजपा जिला मंत्री की हत्या करने वाले बदमाशों को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार 

Listen to this article

जन एक्सप्रेस। जौनपुर 

जौनपुर भाजपा किसान मोर्चा के जिला प्रमोद यादव के हत्यारों से पुलिस की बीती रात मुठभेड़ हो गई बदमाशों ने पुलिस टीम पर धुंवाधार फायरिंग किया बदमाश की एक गोली सिकरारा थानाध्यक्ष के बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी , पुलिस द्वारा चलाई गोली से एक बदमाश घायल हो गया । दो अन्य शूटर को दबोचा गया। बदमाशों के कब्जे से एक देशी पिस्टल.32 बोर,चार जिन्दा कारतूस .32 बोर,एक खोखा कारतूस .32 बोर, 04 मोबाइल व 02 स्कार्पियो बरामद हुआ है।

पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा जनपद में चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध सघन अभियान के क्रम में मुखबिर ने सूचना दी गयी कि भजपा के जिला मंत्री प्रमोद यादव की गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतारने वाले बदमाश गुलजारगंज से कठार मलसिल तिराहा होते हुए मडियाहूं की तरफ जाने वाले है। उक्त सूचना पर विश्वास करके थानाध्यक्ष सिकरारा द्वारा थानाध्यक्ष बक्शा एंव प्रभारी निरीक्षक मडियाहूं जनपद जौनपुर को सूचना से अवगत कराते हुए गुलजारगंज बाजार के बाहर कठार रोड पर मेरे द्वारा वाहनो का सघन चेकिंग अभियान प्रारम्भ किया गया इतने में एक स्कार्पियों ब्लैक कलर वाहन सं0 UP62CS7474 की आते हुए दिखाई दी। उक्त वाहन को रूकने का इशारा करने पर उक्त अभियुक्त द्वारा अपनी गाडी को न रोकते हुए हम पुलिस वालो के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए भागने लगा। जिनका पीछा किया गया तब तक आगे से थाना मडियाहूं एंव थाना बक्शा की पुलिस बल के आ जाने से अभियुक्तगण घिर गये तथा अन्धाधुन्ध फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किये।

अभियुक्तों की फायरिंग के दौरान एक गोली थानाध्यक्ष सिकरारा के बुलेट प्रूफ जैकेट में आकर लगी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में एक अभियुक्त सचिन यादव उर्फ देवा पुत्र महेन्द्र यादव निवासी ग्राम देवापार थाना मडियाहूं जौनपुर के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल होकर गिर गया। तथा शेष दो अभियुक्त अन्धेरे का लाभ उठाकर भाग गये। घेराबंदी के दौरान मुकदमें से संबंधित सहयोगी वांछित अन्य दो अभियुक्त 1.विजय यादव पुत्र मेवालाल यादव निवासी ग्राम बोधापुर थाना सिकरारा जनपद जौनपुर 2.चन्द्रशेखर यादव पुत्र रामदुलार यादव निवासी ग्राम प्रेमराजपुर थाना- सिकरारा, जिला- जौनपुर को गिरफ्तार किया गया। तत्पश्चात घायल अभियुक्त की तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी पिस्टल.32 बोर ,चार जिन्दा कारतूस .32 बोर .एक खोखा कारतूस .32 बोर.तीन मोबाइल ,एक स्कार्पियो बरंग काला वाहन सं0 UP62CS7474 बरामद हुआ। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 059/2024 धारा 307 भादवि व 3/25 आयुद्ध अधि0 पंजीकृत किया गया। पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि उक्त अभियुक्त थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 55/2024 धारा 302/120बी/34 भादवि का वांछित अभियुक्त है। अभियुक्त के विरूद्ध अग्रेतर विधिक एंव विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button