उत्तर प्रदेशजौनपुर

जौनपुर पुलिस को बड़ी सफलता: हत्या के 6 दिन बाद तीन आरोपी गिरफ्तार

एसओजी, सर्विलांस और थाना सरपतहाँ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

जन एक्सप्रेस जौनपुर: सरपतहाँ पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जौनपुर के नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत की गई। अपर पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी शाहगंज के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी उ0नि0 मनोज कुमार सिंह और सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 मनोज ठाकुर की टीम ने रविवार सुबह मुखबिर की सूचना पर पट्टीनरेन्द्रपुर के पास से तीनों अभियुक्तों को घेराबंदी कर दबोच लिया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में परमेश यादव, मनोज बिन्द और शिवम यादव शामिल हैं। सभी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

8 अप्रैल को हुई थी अनुराग शर्मा की हत्या, CDR और साक्ष्यों के आधार पर हुई गिरफ्तारी

यह मामला 8 अप्रैल 2025 का है जब उपाध्यायपुर निवासी अनुराग शर्मा (उम्र 32 वर्ष) की हत्या कर दी गई थी। मृतक के भाई अनुपम शर्मा की तहरीर पर सरपतहाँ थाना में मु.अ.सं. 76/25 धारा 191(2), 103(1), 238, 61(2) BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।प्रारंभिक जांच में अभियुक्त परमेश यादव और पंकज सिंह का नाम सामने आया था। विवेचना के दौरान तकनीकी साक्ष्य (CDR) और गवाहों के आधार पर मनोज बिन्द और शिवम यादव के नाम भी प्रकाश में आए। सभी अभियुक्तों की तलाश जारी थी, जिन्हें आखिरकार 13 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button