खेल

IPL 2023 में अब तक जितेश शर्मा का प्रदर्शन रहा है

आईपीएल 2023 में लगातार रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं। कई बड़े खिलाड़ियों ने भी शानदार खेल दिखाया है। तो वही नए खिलाड़ियों का बल्ला भी जबरदस्त तरीके से चला है। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों की बात करें तो पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा का नाम खूब चर्चा में है। जितेश शर्मा ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की वजह से क्रिकेट विशेषज्ञों को प्रभावित किया है। जितेश शर्मा ने कहीं ना कहीं टीम इंडिया की ओर अपने कदम को बढ़ा दिए हैं। अब तक जितेश शर्मा ने आईपीएल 2023 में कुल 10 मुकाबले खेले हैं। उनका औसत 26.56 का रहा है। 10 मुकाबलों में उन्होंने 239 रन बनाए हैं। जितेश शर्मा की जो सबसे खास बात है वह उनका स्ट्राइक रेट।
जितेश शर्मा के बल्ले से जो 239 रन निकले हैं वह 165.97 के स्ट्राइक रेट से आए हैं। यही कारण है कि छोटे फॉर्मेट के लिए उन्हें बड़ा खिलाड़ी माना जा रहा है। जितेश शर्मा ने आईपीएल में अब तक 18 चौके और 16 छक्के जमाए हैं। हालांकि जितेश शर्मा अपनी पारियों को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके हैं। उनके बल्ले से लगातार रन निकले जरूर है। लेकिन अब तक सिर्फ एक मैच में ही वे नाबाद रहे हैं और मुंबई के खिलाफ पिछले मुकाबले में उन्होंने मोहाली में नाबाद 49 रन बनाए थे जो इस आईपीएल में अब तक उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। जितेश शर्मा की तारीफ लगातार कई क्रिकेटर कर रहे हैं।

जितेश शर्मा ने अब तक जो 22 आईपीएल मुकाबले खेले हैं उनमें उनका स्ट्राइक रेट 164 से ऊपर का है। इसमें उन्होंने 473 रन बनाएं हैं। उनके बल्ले से अब तक 40 चौके और 28 छक्के भी निकले हैं। उनकी तुलना में देखा जाए तो आईपीएल में ऋषभ पंत और ईशान किशन का स्ट्राइक काफी कम है। आईपीएल में ऋषभ पंत ने 147.97 के औसत से रन बनाए हैं। तो वहीं, ईशान किशन का स्ट्राइक रेट 133.25 का है। यह दोनों खिलाड़ी काफी महंगे हैं तो वहीं पंजाब की उसने जितेश शर्मा को सिर्फ 20 लाख में खरीदा था और उन्हें इस साल रिटेन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button