देश
कांग्रेस द्वारा नौकरी संवाद कार्यक्रम लॉन्च किया गया
जन एक्सप्रेस/शाजिफ हुसैन।
लखीमपुर-खीरी। शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी के आवाहन पर अध्यक्ष युवक कांग्रेस उत्तर प्रदेश ओमबीर यादव के दिशा निर्देश पर कांग्रेस भवन लखीमपुर खीरी कार्यालय पर जिसके आयोजक युवा नेता अमित गुप्ता एवं शुभम अग्निहोत्री रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुभाष राजवंशी जी उपस्थित रहे एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रदेश महासचिव रियाज अहमद मोनू उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल ने स्वयं की सभी मीडिया बंधुओं से भी मुख्य अतिथि जी ने रूबरू होकर के बेरोजगार युवाओं की व्यथा बताई और कहा यह कार्यक्रम 15 ब्लॉकों में 45 दिन तक अनवरत चलाया जाएगा जो नौजवानों के लिए एक संवाद का हिस्सा बनेगा कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी संजय गोस्वामी ने किया कार्यक्रम को मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के अलावा दोनों युवा आयोजक अमित गुप्ता एवं शुभम अग्निहोत्री ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष सिद्धार्थ त्रिवेदी,जिला उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी सहजेंद्र दीक्षित, पिछड़ा वर्ग के वरिष्ठ नेता रामकुमार वर्मा, जिला महासचिव प्रेम कुमार वर्मा, जिला सचिव केके मिश्रा, पूर्व जिला प्रवक्ता राजीव अग्निहोत्री, जिला प्रवक्ता इम्तियाज अहमद, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री पंकज शुक्ला एडवोकेट, श्रीमती चंद्रप्रभा अवस्थी, दीपक राजवंशी ,आशुतोष गोस्वामी ,मनोज यादव, ललित मिश्रा उर्फ लवी ,गोपाल तिवारी मोहम्मदी, राजेंद्र गुप्ता, अब्दुल कयूम,निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य रघुनंदन राजपासी ,मतीन शाह,सहित सैकड़ों नौजवान युवा बेरोजगार उपस्थित रहे।