देश
जोधपुर की कनेक्टिविटी बढ़ेगी, पर्यटन और इंडस्ट्री को होगा लाभ : शेखावत
जोधपुर । केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मंगलवार सुबह दिल्ली से जोधपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि नया टर्मिनल बनने के बाद जोधपुर की कनेक्टिविटी देश और दुनिया के शहरों से बेहतर होगी। इसका लाभ हमारे पर्यटन और इंडस्ट्री सेक्टर को होने वाला है।
पत्रकारों से बातचीत शेखावत ने कहा कि नया टर्मिनल विकसित होने के बाद बहुत सारी चुनौतियां समाप्त होंगी। जोधपुर की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी। जोधपुर अभी अहमदाबाद, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, जयपुर, मुंबई और दिल्ली से जुड़ा हुआ है। आने वाले समय में जोधपुर देश के अन्य शहरों से जुडऩे के साथ दुनिया के शहरों से भी जुड़े, इस दिशा में भी आगे बढ़ेगा। केंद्रीय मंत्री ने सभी को धनतेरस और दीपावली की शुभकामनाएं भी दी।