उत्तर प्रदेशबहराइचशिक्षा-रोज़गार

सिविल जज बनकर जुनैद ने बढ़ाया जिले का गौरव

प्रसिद्ध अधिवक्ता दिलशाद अहमद के सबसे छोटे बेटे हैं 

Listen to this article

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

बहराइच। होनहार बिरवान के होत चीकने पात। इस वाक्य को शहर के मो. जुनैद ने चरितार्थ कर दिया। लोकसेवा आयोग प्रयागराज द्वारा उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जू0 डि0 ) परीक्षा 2022 के घोषित परिणाम में बहराइच के होनहार युवा मो. जुनैद एडवोकेट ने शानदार सफलता प्राप्त कर परिवार और जिले का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने 176 वां स्थान प्राप्त किया।

सिविल जज (जू0डि0) के पद के लिये चयनित मो. जुनैद का लगभग ढाई माह पूर्व 21 जून 2023 को उत्तरप्रदेश लोकसेवा आयोग से सहायक अभियोजन अधिकारी (ए पी ओ) के पद पर हुआ था।

थाना रिसिया के ग्राम बलिदानपुरवा निवासी और सिविल कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता दिलशाद अहमद के सबसे छोटे पुत्र मो. जुनैद एडवोकेट के सिविल जज के पद पर चयनित होने पर वरिष्ठ अधिवक्ता शब्बीर अहमद खां, अधिवक्ता संघ के महामन्त्री पुष्पांजलि नाथ मिश्रा, राजकुमार सिंह एडवोकेट, कृष्ण मुरारी तिवारी एडवोकेट , पूर्व महामन्त्री प्रमोद आज़ाद श्रीवास्तव एडवोकेट, सैय्यद शमशाद अहमद एडवोकेट, हाई कोर्ट अधिवक्ता सैय्यद अकरम आज़ाद ,सुहेल इकबाल एडवोकेट, मनोज पाठक एडवोकेट, शमीम अहमद एडवोकेट, आबाद अहमद खां एडवोकेट, उबैद अहमद एडवोकेट, पूर्व प्रमुख शलभ खन्ना, पूर्व चेयरमैन राजेश निगम, हाजी महमूद,पूर्व सदस्य जिला पंचायत हाजी वसीम शेरवानी, ईंट निर्माता संघ के महामन्त्री मो. अब्दुल्ला, दरगाह प्रबन्ध समिति के सदस्य अब्दुल रहमान “बच्चे भारती” हाजी अज़मत, कार्यवाहक मैनेजर हाजी सैय्यद अलीमुलहक , पायनियर स्कूल के प्रबंधक सैय्यद आसिफ किरमानी, समाजसेवी अशरफ कमाल समेत सैकड़ों लोगों ने अपनी बधाई देते हुवे मो0 जुनैद के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

अपने कार्य व्यवहार से लोगों के बीच लोकप्रिय वरिष्ठ अधिवक्ता दिलशाद अहमद के तीन पुत्रो में मो. जुनैद सबसे छोटे हैं उन बड़े भाई डाक्टर हारून सरकारी डाक्टर हैं और मो. मामून टाटा कम्पनी में इंजीनियर की पोस्ट पर कार्य कर रहे हैं।

जुनैद का न्यायिक सेवा में चयन होने पर उनके शुभचिंतकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त कर ईश्वर के प्रति आभार प्रकट किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button