जन एक्सप्रेस/प्रशान्त कुमार
कानपुर नगर। शहर के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपराध व अपराधियों की धरपकड़ हेतु अभियान के दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया।
कल्यानपुर थाना प्रभारी ने बताया कि बीते सोमवार की रात्रि पी.के. सिंह निवासी ई -702 आवास विकास की चार पहिया अल्टो कार से इंजन व स्टेपनी आदि सामान चोरी होने पर कल्याणपुर थाने में तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत करवाया था। जिसके उपरांत कल्यानपुर पुलिस ने अपराध व अपराधियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा था इसी दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर बीते शुक्रवार को चार पहिया वाहनों के पार्ट चोरी करने वाले शातिर चोर कुलदीप कुशवाहा निवासी धामी खेड़ा को ग्रीन वैली गेस्ट हाउस मोड़ से विशाल मेगा मार्ट जाने की जाने वाले रास्ते की तरफ से चार पहिया कार अल्टो के पाट्र्स दो अदद स्टेपनी रिम एक अदद चोरी करने में उपयुक्त कार बरामद कर जेल भेजा गया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक सुखवीर सिंह हरिओम गौतम कांस्टेबल अजीत सिंह प्रवेंद्र कुमार बबलू कुमार की अहम भूमिका रही।