कानपुर
सिने स्टार गोविंदा पहुंचे शहर चुलबुली बातों से जमकर हंसाया
जन एक्सप्रेस संवाददाता
कानपुर नगर। शहर में शुक्रवार को लाजपत भवन स्थित ऑडिटोरियम में सामाजिक संस्था वीरांगना व सपोर्ट फाउंडेशन के के द्वारा महिलाओं के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सिने स्टार गोविंदा व उनकी पत्नी पहुंचे। गोविंदा ने अपनी चुलबुली बातों से सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने महिलाओं का उत्साह वर्धन को करते हुए महिलाओं के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम तारीफ की साथ ही उन्होंने बताया किस कानपुर की धरती से एक नहीं हजारों वीरांगना ऐसी हैं जिनकी पहचान देश के कोने-कोने में है। मंच पर गोविन्दा व उनकी पत्नी के साथ उत्तर प्रदेश राज्य मंत्री नीलिमा कटियार, महापौर प्रमिला पांडे, ज्योति शुक्ला सहित कई वीरांगना मौजूद रहीं।