देश
बारिश से कटी बाईपास सड़क, परेशान ग्रामीणों ने एसडीएम से की शिकायत

जालौन । कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम नगेपुरा में कैलिया बाईपास जोड़ने वाली सड़क बारिश के पानी से कट गई। जिसके चलते एक ग्रामीणों को वहां से निकलने में और वाहनों को निकालने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को ग्रामीणों ने शनिवार को एसडीएम अतुल कुमार से शिकायत कर समाधान की गुहार लगाई है
कि कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम नगेपुरा निवासी तमाम ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि ग्राम नगेपुरा से कालिया बाईपास को जोड़ने वाली सड़क बारिश के पानी से कट गई है। जिससे संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया हैं। जिसके चलते हम लोगों को वहां से निकलने में और वाहनों को निकालने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।