चित्रकूट

केशव मौर्य ने चित्रकूट पहुंच पूर्व सांसद के बेटे के निधन पर जताया शोक…

चित्रकूट:- बांदा-चित्रकूट के भाजपा के पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा के पुत्र प्रकाश मिश्र की पीजीआई लखनऊ के डॉक्टर और कर्मचारियों की लापरवाही से हुई मौत से पूरे प्रदेश में हंगामा मचा हुआ है। वे गुर्दा रोग से पीड़ित थे। विपक्षी दल के नेता अखिलेश यादव जहां इस मुद्दे के सहारे यूपी की स्वास्थ्य सेवाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं, वहीं मामला गरमाता देख योगी सरकार भी हरकत में आ गई है। सोमवार को यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य चित्रकूट पहुंचे और पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा को पुत्र के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए सांत्वना दी। साथ ही पूर्व सांसद को इलाज में लापरवाही बरतने वाले पीजीआई के डॉक्टर और कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कराने का भरोसा दिलाया।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का देवांगना एयरपोर्ट पर आगमन करीब 12 बजे हुआ। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला, राज्य मंत्री जल शक्ति विभाग रामकेश निषाद, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, बांदा सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, अध्यक्ष जिला पंचायत चित्रकूट अशोक जाटव, अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक बांदा चित्रकूट पंकज अग्रवाल, पूर्व सांसद रमेश चंद्र द्विवेदी, भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री आलोक पांडेय, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर, ब्लॉक प्रमुख पहाड़ी सुशील द्विवेदी, रामनगर गंगाधर मिश्रा, मानिकपुर अरविंद मिश्रा, अध्यक्ष नगर पंचायत राजापुर संजीव मिश्रा, सुनील सिंह पटेल, आनंद त्रिपाठी, भागवत प्रसाद, देव त्रिपाठी, राजकुमार त्रिपाठी, हरि ओम करवरिया सहित अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे सुनंदू सुधाकरण, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, डीसी एनआरएलएम ओम प्रकाश, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजापुर निष्ठा उपाध्याय ने पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

हवाई पट्टी में उपमुख्यमंत्री द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी लिया गया। उसके बाद उपमुख्यमंत्री ने पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र के आवास पर पहुंचकर उनके दिवंगत पुत्र प्रकाश मिश्र के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और पूर्व सांसद को सांत्वना दी।क्षेत्रीय जनता में पूर्व सांसद के जवान बेटे की डॉक्टरों की लापरवाही से हुई मौत को लेकर बहुत गुस्सा है।

आपको बता दें कि रविवार की रात में तबीयत बिगड़ने पर पूर्व सांसद अपने बेटे प्रकाश मिश्रा को जिला अस्पताल से पीजीआई ले गए थे, लेकिन वहां पर इमरजेंसी में भर्ती ही नहीं किया गया था। बेटे की मौत के बाद पूर्व सांसद को वहीं पर धरने पर बैठना पड़ा था। सोशल मीडिया पर घटनाक्रम को शेयर करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा और मुख्यमंत्री की अक्षमता पर सवाल उठाया है।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह पीड़ित परिवार को पार्टी, सरकार की ओर से सांत्वना देने आए हैं। यह दुखद घटना है। इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। जांच हो रही है जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button