वायरल
मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में आर एस एस द्वारा रखा गया खिचड़ी कार्यक्रम
आगरा । जिला आगरा में मकर संक्राति के उपलक्ष में कबीर कुंज में दयाल नगर में संगठन आर एस एस के द्वारा खिचड़ी कार्यक्रम रखा गया जिसमें अंकित अंकित पांडे जिला प्रचारक मंडल अध्यक्ष आदरणीय भरत शर्मा जी उपाध्यक्ष मंडल महामंत्री प्रेमदास चौधरी जी मंडल उपाध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता जी सुनील कांत पाठक प्रधानाचार्य दयाल बाग सरस्वती शिशु मंदिर उपस्थित रहे आदरणीय अनिल सेंगर जी सतीश चंद जी नगर कारवां दयालबाग जीवन तिवारी जी नगर के अनेक स्वयंसेवक रहे भाजपा नेता एवं अखिल भारतीय कुशवाह महासभा के मण्डल महामंत्री आगरा दिनेश कुशवाहा ने अपने विचार रखें और सभी लोगो को मकर संक्रांति का महत्व बताया एव निधि समर्पण के बारे में सब को अवगत कराया ।