उत्तर प्रदेशराज्य खबरेंहमीरपुर

कोतवाली सदर पुलिस ने कत्ल के फरार चल रहे अभियुक्त को दबोचा

जन एक्स्प्रेस/हमीरपुर: अपराधों की रोकथाम के साथ ही अपराधियों की धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत सदर कोतवाली पुलिस ने कत्ल की वारदात को अंजाम देने वाले फरार चल रहे 40 वर्षीय बरदहा निवासी अभियुक्त विजय सागर उर्फ भल्लू उर्फ बबलू पुत्र  राम को प्राथमिक विद्यालय बरदहा नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है। कोतवाली इंस्पैक्टर पवन कुमार पटेल ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त कत्ल की वारदात को अंजाम देकर फरार चल रहा था। अभियुक्त के खिलाफ सदर कोतवाली में मु0अ0सं0 263/2025 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। पकड़े गये अभियुक्त के पास से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया गया काला
ऊनी मफलर बरामद किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार पटेल, एस आई कृष्ण देव त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल बबलेश कुमार सहित
कांस्टेबल इखलाक खासतौर से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button