वायरल

कोविड-19 टीकाकरण का जनपद के चार स्वास्थ्य केंद्रों में हुआ शुभारंभ

Listen to this article
जिलेभर में प्रधानमंत्री के वैक्सीनेशन के संबोधन का सजीव प्रसारण
जन एक्सप्रेस/सुनहरा।
लखीमपुर खीरी। शनिवार को जिले के चार चिकित्सा केंद्रों पर कोविड टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हुआ। चारो चिकित्सा केंद्रों पर प्रधानमंत्री के उद्बोधन के उपरांत टीकाकरण प्रोटोकॉल के साथ प्रारंभ हुआ। पूरे दिन में समाचार लिखे जाने तक जिला चिकित्सालय में 86, जिला महिला चिकित्सालय में 63, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहजम में 76 व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांकेगंज में 70 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण हुआ। इस प्रकार जिले भर में कुल 295 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण हुआ। जिसमें टीकाकृत किसी भी स्वास्थ्य कर्मियों मे कोई भी प्रतिकूल असर देखने को नहीं मिला।जिला चिकित्सालय में डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, एसपी विजय दुल ने सीएमओ डॉ.मनोज अग्रवाल, सीएमएस डॉ.आरसी अग्रवाल व एसडीएम रेनू सहित अन्य चिकित्सा अधिकारियों की मौजूदगी में प्रधानमंत्री जी के संबोधन का लाइव प्रसारण सुना। सर्वप्रथम स्वास्थ्य विभाग की सफाई कर्मचारी रंजना का टीकाकरण हुआ। इसके उपरांत मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ० आर०सी०अग्रवाल का भी टीकाकरण हुआ।इसके उपरांत डीएम-एसपी जिला महिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां पहला टीका मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज अग्रवाल लगाया गया, इसके उपरांत सीएमएस डॉ नसरीन ने भी टीका लगवाया। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहजम में पहला टीका आशा बहू अमिता मिश्रा व दूसरा करुणा मिश्रा व सीएचसी बांकेगंज में आंगनबाड़ी कार्यकत्री संगीता को पहला व दूसरा मिथलेश वर्मा का टीकाकरण हुआ।इस मौके पर डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने जनपद वासियों को वैक्सीनेशन की शुरुआत पर बधाई देते हुए कहा कि वैक्सीनेशन के प्रथम चरण के प्रथम दिन की शुरुआत आज से हुई है। बहुत दिनों की प्रतीक्षा के बाद वैज्ञानिकों ने इसे भारत में ही विकसित किया है। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में तय रणनीति के मुताबिक हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड काल के दौरान हेल्थ वर्कर्स ने पूरी जिजीविषा, मेहनत व लगन से अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाई है।डीएम ने कोविड-19 टीकाकरण का अपडेट पोर्टल पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। टीकाकरण केन्द्रो पर मास्क, सेनाटाइजर व दो गज की सामाजिक दूरी का पालन करते हेतु टीकाकरण अभियान को सफल बनाया जाए। शनिवार को जिले के 04 स्वास्थ्य केंद्रों (जिला चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहजम एवं बांकेगंज) में 295  स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button