मनोरंजन

आदित्य रॉय कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं कृति सेनन!

Listen to this article

सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे के ब्रेकअप का कारण कृति सेनन थी। अंकिता को सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन की नजदीकियां पसंद नहीं आ रही थी। अंकिता से ब्रेकअप के बाद कृति और सुशांत ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया लेकिन बाद में अचानक से ऐसी खबरें आयी कि दोनों के बीच केवल अच्छी दोस्ती है। कृति सेनन का नाम पहली बार सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ा था और अब लगभग 5- 6 साल बाद खबरें आ रही हैं कि कृति सेनन आदित्य राय कपूर को डेट कर रही हैं। करण जौहर के चिट-चैट शो कॉफी विद करण के सीजन सात में कृति सेनन को आदित्य राय कपूर से जुड़े कई सवालों का जवाब देना पड़ा।

कृति सेनन हाल ही में फिल्म मिमी में नजर आयी थी। उन्हें फिल्म में निभाए गये किरदार के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला हैं। अब वह कॉफी विद करण में अपनी पहली फिल्म के को-स्टार टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आयी। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि करण जौहर अपने शो में जिसे भी बुलाते हैं उससे फिल्मों के साथ-साथ निजी जिंदगी से जुड़े सवाल भी पूछते हैं। ऐसे में उन्होंने कृति सेनन से भी उनकी निजी जिंदगी से जुड़े सावल पूछे थे। करण जौहर ने कृति सेनन से पूछा कि हम सभी ने मेरी एक पार्टी में तुम्हें आदित्य राय कपूर के साथ कोने में देखा था? क्या आप आदित्य राय कपूर को डेट कर रही हैं? ऐसे में कृति ने बहुत की स्मार्ट जवाब देते हुए कहा कि पार्टी में हम बहुत लोगों से मिले थे। आदित्य राय के साथ मैं बात कर रही थी लेकिन किसी कोने में नहीं बल्कि सबसे सामने ही कर रही थी। आदित्य राय काफी अच्छी बातें करते हैं तो मुझे उनकी कंपनी काफी अच्छी लग रही थी उनका साथ मेरे लिए काफी मजेदार था। करण जौहर ने यह भी कहा कि कृति सेनन और आदित्य राय कपूर को लोगों ने साथ में नोटिस किया। आप दोनों साथ में काफी अच्छे लग रहे थे।

कि पिछले काफी दिनों से मुंबई गलियारों में चर्चा है कि आदित्य राय कपूर और कृति सेनन एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों में से किसी ने भी अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं की है लेकिन दोनों को लेकर काफी चर्चा हैं। करण जौहर के शो में कई सितारों ने अपने दिल की बात कहीं हैं। करण के शो से शुरू हुई लव स्टोरी कई बार शादी तक भी पहुंची हैं इसका सबसे बड़ा उदाहरण विक्की कौशल और कैटरीना कैफ हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button