देशराजनीति

हेमंत सोरेन नहीं दे रहे इस्तीफा

रांची।  सियासी घमासान मचा हुआ है। खनन पट्टा आवंटन मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता को लेकर राजभवन ने चुप्पी साधी हुई है। ऐसे में यूपीए विधायकों ने राज्यपाल रमेश बैस को पत्र लिखकर उनसे अहम सवाल पूछा है। यूपीए विधायकों ने राज्यपाल को लिखे पत्र में पूछा कि क्या हेमंत सोरेन राज्य के मुख्यमंत्री के पद पर बने रहेंगे ?

खनन पट्टा आवंटन मामले को लेकर चुनाव आयोग ने राजभवन को अपना मंतव्य भेज दिया था। जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की थी। हालांकि राज्यपाल रमेश बैस ने अभी तक कोई भी फैसला नहीं सुनाया है और मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। जिसकी वजह से सत्तारूढ़ दल काफी ज्यादा चिंतित दिखाई दे रहा है।

सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई कि हेमंत सोरेन आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते है और फिर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं। हालांकि कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने इस्तीफे की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री इस्तीफा नहीं दे रहे हैं।

राज्यपाल ने मांगी कानूनी सलाह

बंधु तिर्की ने बताया कि मुख्यमंत्री इस्तीफा नहीं दे रहे हैं। राज्यपाल ने कानूनी राय मांगी और आश्वासन दिया कि 2 दिनों के भीतर स्थिति स्पष्ट कर दी जाएगी। हमने यह भी सवाल किया कि मीडिया में चुनिंदा जानकारी कैसे लीक की जा रही है

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।
Back to top button