लोगों को हुंडई से ज्यादा पसंद आ रही टाटा की गाड़ियां
टाटा मोटर्स की अगस्त 2022 में कुल बिक्री 36 प्रतिशत बढ़कर 78843 गाड़ियों पर जा पहुंची है। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 57,995 गाड़ियों की बिक्री की थी। अगस्त में टाटा मोटर्स की कुल घरेलू बिक्री 41 प्रतिशत बढ़कर 76,479 इकाई हो गई। कंपनी ने अगस्त, 2021 में 54,190 गाड़ियां डीलरों को भेजी थी।
भारतीय बाजार में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री पिछले महीने 68 प्रतिशत बढ़कर 47,166 गाड़ियों पर पहुंच गई। एक साल पहले यह आकंड़ा 28,018 गाड़ियों का रहा था। पिछले महीने भारतीय बाजार में कंपनी की कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री 12 प्रतिशत बढ़कर 29,313 इकाई हो गई। पिछले साल इसी महीने में कंपनी 26,172 कमर्शियल गाड़ियां बेची थी।
हुंडई की बिक्री पांच प्रतिशत बढ़ी
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की कुल बिक्री अगस्त में पांच प्रतिशत बढ़कर 62,210 गाड़ियों की रही। अगस्त, 2021 में कंपनी ने अपने डीलरों को 59,068 इकाइयों की डिलिवरी की थी। कंपनी ने बयान में कहा कि पिछले महीने उसकी घरेलू बिक्री छह प्रतिशत बढ़कर 49,510 इकाई हो गई। अगस्त, 2021 में यह 46,866 इकाई रही थी। पिछले महीने कंपनी का एक्सपोर्ट भी चार प्रतिशत बढ़कर 12,700 इकाई हो गया, जो अगस्त, 2021 में 12,202 गाड़ियों का था।
एचएमआईएल के डायरेक्टर सेल्स मार्केटिंग और सर्विस तरुण गर्ग ने कहा कि सेमीकंडक्टर की स्थिति में लगातार सुधार के साथ हम त्योहारी सीजन में अपने ग्राहकों को बेहतर तरीके से सेवाएं देने को तैयार है।