बिहार
JDU अध्यक्ष ललन सिंह ने Modi को बताया डुप्लिकेट अतिपिछड़ा
बिहार: भाजपा का साथ छोड़ कर आरजेडी के साथ महागठबंधन में शामिल होने के बाद जनता दल युनाइटेड की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला जा रहा है। लेकिन अब यह हमला राजनीतिक ना होकर प्रधानमंत्री पर निजी हमले का रूप लेता जा रहा है। जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा है कि 2014 में PM मोदी कह रहे थे वे अति पिछड़ा हैं। लेकिन गुजरात में अति पिछड़ा नहीं पिछड़ा वर्ग है और ये पिछड़ा वर्ग में भी नहीं थे। ललन सिंह ने दावा किया कि मुख्यमंत्री बनने के बाद इन्होंने अपने समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल कर लिया। इसलिए ये तो डुप्लीकेट हैं। JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन (ललन) सिंह ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री चाय भी नहीं बेचते थे।