बिहार

अपने बयान पर ललन सिंह ने दी सफाई

नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी को लेकर बीजेपी लगातार हमलावर है। रविशंकर प्रसाद से लेकर सुशील मोदी तक ने ललन सिंह से माफी मांगने की मांग की है। पीएम की जाति को लेकर की गई जेडीयू अध्यक्ष की टिप्पणी पर बीजेपी की तरफ से निंदा की गई है। वहीं पूरे मामले में ललन सिंह की तरफ से सफाई दी गई है। इसके साथ ही ललन सिंह को बिहार में सहयोगी और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का भी साथ मिला है।

जदयू प्रमुख ललन सिंह ने कहा कि खेद किसलिए? मैंने कौन सा गलत शब्द इस्तेमाल किया? ‘बहुरूपी’, ‘ढोंगी’ असंसदीय भाषा किस शब्दकोश में हैं? आप किसी ऐसे व्यक्ति को क्या कहेंगे जो अलग-अलग रूप लेता है और गलत तथ्य प्रस्तुत करके लोगों को गुमराह करने की कोशिश करता है। मैंने असंसदीय भाषा का इस्तेमाल नहीं किया। बता दें कि जेडीयू अध्यक्ष का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो कहते सुनाई पड़ते हैं कि पीएम मोदी ने बेहद पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) से होने की बात कहकर देश घूमा। गुजरात में कोई ईबीसी नहीं है, केवल ओबीसी है। जब वे गुजरात के सीएम बने तो उन्होंने अपनी जाति ओबीसी से जोड़ दी। वह नकलची हैं, असली नहीं। जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह के बचाव में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि ललन सिंह ने जो बोला है, वो सही बोला है। कुछ गलत नहीं बोला है। उन्होंने कुछ घुमाकर नहीं बोला, बल्कि सीधे-सीधे बोल दिया।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।
Back to top button