बिहार
अपने बयान पर ललन सिंह ने दी सफाई
नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी को लेकर बीजेपी लगातार हमलावर है। रविशंकर प्रसाद से लेकर सुशील मोदी तक ने ललन सिंह से माफी मांगने की मांग की है। पीएम की जाति को लेकर की गई जेडीयू अध्यक्ष की टिप्पणी पर बीजेपी की तरफ से निंदा की गई है। वहीं पूरे मामले में ललन सिंह की तरफ से सफाई दी गई है। इसके साथ ही ललन सिंह को बिहार में सहयोगी और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का भी साथ मिला है।