इस राज्य में शराब 80 रुपये तक होने जा रही है महंगी…
इस राज्य में शराब का शौक रखने वालों को अब ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी. तमिलनाडु में 1 फरवरी से इसकी कीमतों में इजाफा होने जा रहा है. तमिलनाडु राज्य विपणन निगम ने ऐलान किया है कि राज्य में शराब की नई कीमतें 1 फरवरी 2024 से लागू हो जाएगी. TASMAC के इस फैसले के बाद से बीयर, ब्रांडी, व्हिस्की और रम जैसे कई शराब के दाम में 10 रुपये से लेकर 80 रुपये तक की बढ़त होने जा रही है.
कितनी बढ़ जाएगी कीमत-
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार TASMAC के आदेश के बाद अब राज्य में बीयर की 650 एमएल की बोतल के लिए 10 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे. वहीं साधारण और मध्यम रेंज के एक क्वाटर ब्रांडी, व्हिस्की और रम पर 10 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. शराब के एक क्वार्टर 180 एमएल होता है. वहीं इनके प्रीमियम रेंज में 20 रुपये प्रति क्वाटर तक की बढ़ोतरी होने जा रही है.
क्यों बढ़ी शराब की कीमत?
भारत में बनने वाली विदेशी शराब पर लगने वाले सेल्स टैक्स और एक्साइज ड्यूटी (IMFL) में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में इस इजाफे का असर राज्य की शराब की कीमतों पर दिख रहा है. राज्य में शराब पर लगने वाले सेल्स टैक्स और एक्साइज ड्यूटी में इजाफे के फैसले के बाद से TASMAC को शराब की कीमतों में बढ़ोतरी का निर्णय लिया है.
ग्राहकों पर कितना पड़ेगा असर
TASMAC द्वारा तमिलनाडु में शराब की कीमतों में इजाफे का असर साधे तौर पर ग्राहकों पर पड़ेगा. अब उन्हें सामान्य से प्रीमियम ब्रांड तक की शराब के लिए ज्यादा पैसे देने होंगे. TASMAC की कुल बिक्री में 40 फीसदी हिस्सा सामान्य रेंज की शराब का है जो 130 रुपये से लेकर 520 रुपये तक की मिलती है. वहीं मीडियम रेंज की कीमत 160 से 640 रुपये तक की है. TASMAC तमिलनाडु में 128 प्रीमियम ब्रांड्स की भी बिक्री करता है.