दिल्ली/एनसीआर
लोकसभा अध्यक्ष ने संसद परिसर में लिवर स्वास्थ्य जांच शिविर का किया उद्घाटन
नई दिल्ली । लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को संसद परिसर में लिवर स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन किया। यह शिविर 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस के संदर्भ में लिवर को लेकर स्वास्थ्य जागरुकता फैलाने के लिए बिरला की पहल पर आयोजित किया गया है।
स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन करते हुए बिरला ने कहा कि हम सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना बहुत जरूरी है और हमें स्वस्थ जीवन सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाने चाहिए। बिरला ने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति ही एक स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकते हैं।