लंबे संघर्षों के बाद बनने जा रहा भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर
जन एक्सप्रेस संवाददाता
कानपुर नगर। जन्मभूमि अयोध्या में लंबे संघर्षों के बाद भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनने जा रहा है। मंदिर में समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान में भक्त बढ़-चढक़र भाग ले रहे हैं। मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक संतोष जी ने श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के उत्तर कार्यालय के शुभारंभ के दौरान कही।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते वर्ष श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन किया था। इसके बाद से मंदिर निर्माण का बराबर खाका खीचा जा रहा है। मंदिर निर्माण में समाज की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विश्व हिन्दू परिषद ने श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान 15 जनवरी से शुरु किया है। इस अभियान को कानपुर में भी सफल बनाने का प्रयास किया जा रहा है और रोजाना टोलियां अलग-अलग मोहल्लों के लिए निकल रही हैं।
कानपुर के उत्तर जिला में मंगलवार को बेनाझाबर रोड बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कालेज परिसर के श्रीकांत जोशी हाल में श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान का कार्यालय हवन पूजन के साथ शुभारंभ कर दिया गया। आरएसएस के जिला प्रचारक संतोष जी ने लोगों से अपील की कि श्रीराम मंदिर निर्माण में बढ़-चढक़र सहयोग करें और अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यह समय लंबे संघर्षों के बाद आया है और आगामी पीढिय़ों को सदैव याद रहेगा। इस दौरान जिला संघचालक मोहन अग्रवाल, प्रान्त सह कार्यवाह भवानी भीख, जिला कार्यवाह शंभू, जिला संयोजक रमेश, जिला निधि प्रमुख अमित व निखिल, जिला शारीरिक प्रमुख अंकुश मोदी, विशाल जी ज्ञान, विद्यार्थी प्रमुख सौरभ, जिला सेवा प्रमुख राजेश गुप्ता, बजरंग दल से प्रांत सुरक्षा प्रमुख आशीष, मातृ शक्ति जिला संयोजिका ऊषा गुप्ता, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से सत्या चौधरी, अनुभा सोलंकी, ऋतुराज, सोनू ठाकुर आदि मौजूद रहे।