देश
भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
जन एक्सप्रेस/शाजिफ हुसैन।
लखीमपुर /खीरी। भाषण प्रतियोगिता के साथ मंदाकिनी ब्राह्मण महिला संगठन द्वारा मनाए जा रहे “मन्दाकिनी सप्ताह” का हुआ समापन
सामाजिक संगठन मंदाकिनी ब्राह्मण महिला संगठन द्वारा मनाए जा रहे मंदाकिनी सप्ताह के अंतर्गत मंगलवार को गुरु नानक विधक सभा कन्या इंटर कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में कॉलेज की प्राचार्य डॉ मीनाक्षी तिवारी की उपस्थित रही। महिला संगठन की अध्यक्षा निरुपमा मौनी बाजपेई के साथ उपाध्यक्ष रश्मि वाजपेई शिप्रा बाजपेई मधुलिका त्रिपाठी कीर्ति त्रिवेदी ने मुख्य अतिथि के साथ मिलकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अनेक विद्यालयों से आए प्रतिभागी छात्रों ने अपनी अपनी प्रतिभा दिखाते हुए ऑन लाइन शिक्षा पर भाषण दिए। जिसमें सनातन धर्म सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा सुभ्रा शुक्ला ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय का गौरव बढ़ाया। वहीं सनातन धर्म सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा सिमरन कनौजिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय के सम्मान में चार चांद लगा दिए। गुरु नानक विधक सभा कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा सोनमप्रीत कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय का गौरव बढ़ाया। सभी विजयी छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका सम्मान किया गया। सप्ताह संयोजिका के रूप में प्रभा त्रिपाठी,रचना शुक्ला जी मंच संचालिका के रूप में प्राचार्य शिप्रा बाजपेई की उपस्थिति रही वहीं कार्यक्रम संयोजिका के रुप में छवि मिश्रा मौजूद रही। महिला संगठन की अध्यक्ष व नगर पालिका अध्यक्ष निरुपमा मौनी वाजपई ने अपने विचार रखते हुए कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में जब अध्यापक और बच्चो दोनों को शिक्षा के आदान-प्रदान में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था उस परिस्थिति में ऑनलाइन शिक्षा ने आपदा को अवसर में बदलने का कार्य किया गुरु नानक विधक सभा कन्या इंटर कॉलेज की प्राचार्या सहित समस्त स्टाफ का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं प्रतिभागी छात्रों को शुभकामनाएं दी। मंदाकिनी सदस्यों में प्रिया अवस्थी,सीमा मिश्रा, रत्ना मिश्रा,अंशु मिश्रा, रेनू अवस्थी,पूजा पांडे,अनामिका मिश्रा ,सुनीता पाण्डेय,शालिनी मिश्रा की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।