धर्म कांटे पर लक्सर नपा अध्यक्ष अमरीष कुमार ने की कमीशन की डील
हरिद्वार । नगर निगम के बाद अब लक्सर नगर पालिका के अध्यक्ष चर्चा में हैं। अध्यक्ष की कारगुजारियाें को लेकर सभासदों के तेवरों से माहौल में गरमी आ गई है। यहां सभासदों ने खुलकर नपा अध्यक्ष अमरीष गर्ग पर भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी के आरोप लगाए हैं।
लक्सर नगर पालिका केशवनगर पूर्वी के सभासद विकास कुमार ने 01 जुलाई को क्षेत्र के वार्ड संख्या 4, 10, 11 व अन्य में पानी की पाईप लाईन में घटिया पाइप डालने का आरोप लगाते हुए नपा अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी को पत्र देकर मामले की जांच कराने और ठेकेदार का भुगतान रोकने की मांग की थी, जिस पर थर्ड पार्टी जांच कराकर भुगतान करने का अनुमोदन किया गया था। इसके बावजूद बिना जांच कराए नपा अध्यक्ष ने भुगतान कर दिया। विकास कुमार का आरोप है कि जो पाइप डाले गए हैं, वह घटिया क्वालिटी के हैं। इस कार्य में जमकर कमीशन खोरी की गई है।
उनका कहना था कि जब थर्ड पार्टी जांच कराकर भुगतान करने का अधिकारी ने अनुमोदन कर दिया तो बिना जांच कराए भुगतान क्यों किया। इसके साथ नाला, सड़क आदि निर्माण कार्यों में भी उन्होंने अनियमितता के आरोप लगाए। विकास कुमार के साथ अन्य सभासदों ने भी नपा अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें कमीशन खोर बताया।
सभासदों का आरोप है कि पाइप लाइन मामले में दायरे से बाहर जाकर नपा अध्यक्ष ने ठेकेदार को अधिक भुगतान किया। साथ ही ठेकेदार से कमीशन लेने के लिए धर्मकांटे पर बुलाकर डील की गई। उनका आरोप है कि नपा अध्यक्ष कमीशन खोर हैं और सभी कार्यों में कमीशन लिया जाता है। इतना ही नहीं एक सभासद ने तो नपा अध्यक्ष पर धर्म काटे पर डील के सुबूत तक दिखाने की बात कह डाली। इस पर नपा अध्यक्ष आग बबूला हो गए और सभासदों पर ही आरोप लगाने शुरू कर दिए। विकास कुमार ने आरोप लगाया की नपा अध्यक्ष अमरीष कुमार ने अपने लाभ के लिए ज्वालापुर निवासी अपने साढू को ठेका दिया।