लखनऊ

राजस्व वसूली बढ़ाने तथा बिजली चोरी रोको अभियान को और प्रभावी बनायें : एम. देवराज

लखनऊ । उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन अध्यक्ष एम. देवराज ने कहा कि प्रदेश की विद्युत व्यवस्था को बेहतर करने के लिये चलाये जा रहे विद्युत चोरी रोको अभियान को और प्रभावी बनायें। उन्होंने कहा कि जितनी बिजली दे उतना राजस्व वसूलने एवं बिजली चोरी रोककर ही प्रदेश की विद्युत व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि विद्युत निगमों का घाटा लगातार बढ़ रहा है। वह एक लाख करोड़ से ज्यादा है। भारत सरकार ने नियम कड़े कर दिये है। बिजली आप तभी खरीद सकते हैं जब आप समय से मूल्य अदा करेंगे। इसलिये राजस्व वसूलने में और प्रयास तेज किये जाये। वे सुलतानपुर के अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि माईक्रो लेविल पर मानीटरिंग करिये तभी राजस्व बढ़ेगा। बिल सही हो। समय पर वितरण करिये। बिल गलत है तो उपभोक्ता जमा नहीं करेंगे। रीडिंग का सही बिल सबको मिले यह अवर अभियन्ता, उपकेन्द्र अधिकारी और अधिषाषी अभियन्ता सबकी जिम्मेदारी है। फर्जी बिलिंग न हो। बिल रिवीजन जहॉ ज्यादा हो उसको भी चेक करिये। ट्रांसफार्मर का रखरखाव ठीक से करिये। तेल की कमी न हो। ओवर लोडिंग न हो। नया कनेक्षन देने के पूर्व ओंवर लोडिंग न बढ़े यह सुनिष्चित करिये। पिछले महीने 1400 ट्रांसफार्मर प्रतिदिन फुक रहे थे अब आधे पर आ गये हैं।

एम. देवराज ने कहा कि जो भी बकायेदार हैं उनकी बिजली काटिये। उपभोक्ता को फोन से बताइए की बिल जमा करिए वरना बिजली कट जायेगी। यदि बिजली का मूल्य नहीं वसूला जायेगा तो बिजली व्यवस्था कैसे चलेगी। सभी लोग विद्युत निगमों को प्राफिट में लाने हेतु ईमानदारी एवं मेहनत से कार्य करें। यदि किसी की लापरवाही से ट्रांसफार्मर जलेगा तो उसी से वसूली होगी। ट्रांसफार्मर न जलें इसके लिये सावधानी बरतिये। सभी मानकों का प्रयोग करिये।

अध्यक्ष ने कहा कि एम0ओ0यू0 के अनुरूप कार्य करिये। उसी आधार पर अधिकारियों के कार्यों का मूल्यांकन होगा। अध्यक्ष तीन दिवसीय दौरे पर पहले दिन पहुॅचे थे। आज सुल्तानपुर और जौनपुर पहुंचे। अध्यक्ष ने सावन के धार्मिक आयोजनों तथा कांवड़ यात्रा को देखते हुये विशेष सावधानी के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहाकि अधिकारी और कार्मिक अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण पर रहें और यह सुनिष्चित करें कि सड़क के किनारे खम्भे और लाइने तय मानक के अनुरूप हों, जिससे कोई दुर्घटना आदि न हो। उन्होंने कहा की आगामी दो महीने हमारे लिए बहुत चुनौती पूर्ण हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button