:जौनपुरउत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य खबरेंलखनऊ

बदलापुर बस स्टेशन पर जल्द शुरू होगा इलेक्ट्रिक बसों का चार्जिंग स्टेशन

जन एक्सप्रेस/जौनपुर:  बदलापुर विधानसभा क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी सौगात की घोषणा हो चुकी है। राष्ट्रीय राजमार्ग 731 के किनारे स्थित नवनिर्मित बदलापुर बस स्टेशन पर जल्द ही इलेक्ट्रिक बसों का चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया जाएगा। यह निर्णय न केवल क्षेत्रीय आवागमन को तकनीकी रूप से मजबूत करेगा, बल्कि बदलापुर को स्मार्ट ट्रांसपोर्ट हब के रूप में भी उभारने में मददगार होगा।

विधायक रमेश चंद्र मिश्र के प्रयासों को मिली बड़ी सफलता

इस महत्त्वपूर्ण योजना की स्वीकृति बदलापुर के भाजपा विधायक श्री रमेश चंद्र मिश्र के प्रस्ताव पर उत्तर प्रदेश सरकार ने दी है। विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से विशेष आग्रह कर यह प्रस्ताव प्रस्तुत किया था, जिसे सरकार ने त्वरित संज्ञान में लेते हुए मंजूरी प्रदान कर दी।

चार्जिंग स्टेशन से मिलेगा इलेक्ट्रिक बसों को स्थायी ठिकाना

इस चार्जिंग स्टेशन के निर्माण से अब बदलापुर बस स्टेशन पर ही इलेक्ट्रिक बसों की चार्जिंग सुविधा उपलब्ध होगी। यह न केवल यात्री परिवहन को पर्यावरण अनुकूल बनाएगा, बल्कि भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ने पर बदलापुर एक ट्रांसपोर्ट नोडल पॉइंट बनकर उभरेगा।

विधायक ने जताया सरकार का आभार

विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने इस फैसले के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का आभार जताते हुए कहा:
“यह चार्जिंग स्टेशन बदलापुर के विकास की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। यह योजना प्रधानमंत्री के ‘हरित भारत’ और ‘स्मार्ट ट्रांसपोर्ट’ विज़न को साकार करने की दिशा में अहम भूमिका निभाएगी।”

क्या मिलेगा बदलापुर को इस योजना से?

इलेक्ट्रिक बसों की निर्बाध सेवा

पर्यावरण प्रदूषण में कमी

बस स्टेशन की तकनीकी उन्नति

यात्रियों को बेहतर और स्मार्ट परिवहन सुविधा

भविष्य के लिए आधारभूत ढांचे की मजबूती

बदलापुर बना प्रगति का पड़ाव

हाल के वर्षों में बदलापुर में सड़क, शिक्षा, चिकित्सा और परिवहन क्षेत्र में उल्लेखनीय विकास कार्य हुए हैं। अब यह इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बदलापुर को डिजिटल और हरित उत्तर प्रदेश की ओर एक कदम और आगे ले जाएगा।
“जब नेतृत्व में दूरदृष्टि हो और सरकार का समर्थन भी हो — तो विकास ठहरता नहीं, दौड़ता है। बदलापुर इसका एक उदाहरण बनता जा रहा है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button