24 घंटे में गया अब्बास अंसारी का विधायक पद!
विशेष छुट्टी में खुलवाया गया सचिवालय, चुनाव आयोग को भेजा गया पत्र

जन एक्सप्रेस/लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजनीति में रविवार को बड़ा धमाका! बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के बेटे और सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी की विधानसभा सदस्यता खत्म कर दी गई है। विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे ने उनकी सीट को रिक्त घोषित करते हुए चुनाव आयोग को औपचारिक सूचना भेज दी है।
खास बात ये रही कि यह पूरा काम सिर्फ 24 घंटे में निपटाया गया। रविवार की छुट्टी को दरकिनार करते हुए सचिवालय विशेष रूप से खोला गया और औपचारिकताएं पूरी की गईं। इसके तुरंत बाद सदस्यता समाप्ति का पत्र चुनाव आयोग को भेजा गया।
सूत्रों के मुताबिक, अब्बास अंसारी के खिलाफ जारी कानूनी कार्रवाइयों और सजा की पुष्टि के बाद यह कार्रवाई की गई। विधानसभा सचिवालय की यह त्वरित कार्रवाई न केवल राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा रही है, बल्कि यह भी संदेश दे रही है कि कानून से ऊपर कोई नहीं।
मुख्य बिंदु:
- अब्बास अंसारी की विधानसभा सदस्यता खत्म
- रविवार को विशेष रूप से खोला गया सचिवालय
- 24 घंटे के भीतर पूरा हुआ औपचारिक प्रोसेस
- चुनाव आयोग को भेजी गई सूचना
- अब नज़रें टिकी हैं इस खाली सीट पर होने वाले उपचुनाव और सुभासपा की अगली चाल पर।
उत्तर प्रदेश की राजनीति में अगला धमाका कब होगा? जुड़ें रहिए…