महराजगंज: संदिग्ध परिस्थितियों में अधजला मिला युवक का शव, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

जन एक्सप्रेस/महराजगंज: जिले के घुघली थाना क्षेत्र के पटखौली गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक का अधजला शव मंदिर के पास बगीचे में पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की पहचान खड्डा थाना क्षेत्र के रहने वाले 23 वर्षीय सोमनाथ मोदनवाल पुत्र घनश्याम मोदनवाल, निवासी खड्डा बाजार, जनपद कुशीनगर के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात ग्रामीणों ने घुघली-शिकारपुर मुख्य मार्ग के पास स्थित बगीचे में एक लावारिस मोटरसाइकिल (UP 57 P 8571) खड़ी देखी। पास जाकर देखा तो करीब 100 मीटर अंदर एक युवक का जला हुआ शव पड़ा था। यह दृश्य देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना पाकर थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और क्षेत्र का निरीक्षण किया। थोड़ी देर बाद पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना, सदर क्षेत्राधिकारी जयप्रकाश त्रिपाठी समेत अन्य अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव के पास पड़े दो मोबाइल फोन को कब्जे में लिया, जिनमें आई कॉल के आधार पर मृतक की पहचान की गई।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घटनास्थल के निरीक्षण में ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला जिससे यह लगे कि मृतक की पहचान छिपाने का प्रयास किया गया हो। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है ताकि किसी भी संभावित अपराध की संभावना को नकारा न जा सके।
घुघली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है। वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा।
हालांकि घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत और तरह-तरह की चर्चाओं का माहौल है, वहीं पुलिस मामले के हर पहलू को गंभीरता से खंगाल रही है।






