कुपोषण होगा दूर, आदर्श गृह वाटिका की स्थापना हेतु दी जानकारी
जन एक्सप्रेस/सनी राव मोघे
कानपुर नगर । केवीके के द्वारा गोद लिए गए गांव अनूपपुर में इंटीग्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ के छात्रों द्वारा केवीके दिलीप नगर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक कुमार द्वारा कुपोषण को दूर करने हेतु आदर्श गृह वाटिका के स्थापना हेतु आवाहन करने के साथ-साथ विस्तृत जानकारी प्रदान की गई साथ ही साथ फसलों के उत्पादन में बायोफोर्टीफाइड विभिन्न फसलों की प्रजातियों की जानकारी प्रदान की गई केंद्र के वैज्ञानिक डॉ अरविंद कुमार ने मृदा स्वास्थ्य एवं फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में जानकारी प्रदान की कार्यक्रम में रावे (आर ए डब्ल्यू ई) के छात्र शिवम सिंह ने गेहूं की फसल में खरपतवार प्रबंधन की जानकारी दी । छात्र शुभम सिंह ने आलू की फसल में पछेती झुलसा की जानकारी दी। रावे के छात्र अरविंद यादव ने पशुओं में टीकाकरण एवं सर्दी में उचित देखरेख की जानकारी दी। कृषि विज्ञान के अन्य वैज्ञानिक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमित कुमार, राघवेंद्र ,सोनू, अनिल, राज कुमार समेत गांव के लगभग डेढ़ सौ कृषि महिलाओं एवं पुरुषों ने भाग लिया भाग लिया। कार्यक्रम उचित रूप से सफल रहा।