लखनऊ

प्रबंध निदेशक, नेफेड ने भारत ब्रांड की बिक्री हेतु दिखायी 40 मोबाइल वैन को हरी झंडी

नेफेड के प्रबंध निदेशक, दीपक अग्रवाल, आईएएस ने आज नेफेड सीतापुर रोड, लखनऊ स्थित कार्यालय से 40 मोबाइल वैन को भारत ब्रांड उत्पाद की बिक्री हेतु हरी झंडी दिखाई।

जन एक्सप्रेस/लखनऊ। भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नेफेड) के प्रबंध निदेशक, दीपक अग्रवाल, आईएएस ने आज नेफेड सीतापुर रोड, लखनऊ स्थित कार्यालय से 40 मोबाइल वैन को भारत ब्रांड उत्पाद की बिक्री हेतु हरी झंडी दिखाई। इन मोबाइल वैन को रणनीतिक रूप से शहर के निवासियों को उनके दरवाजे पर आवश्यक वस्तुओं को पहुँचाने के लिए तैनात किया गया है।

वही हाल के दिनों में, आटा, दाल और चावल जैसी आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों ने एक महत्वपूर्ण चुनौती पेश की है, जिससे आर्थिक स्थिरता और उपभोक्ता सामर्थ्य दोनों प्रभावित हुए हैं। भारत सरकार की कई योजनाओं के लिए नोडल एजेंसी के रूप में नेफेड ने सस्ती कीमतों पर आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए यह पहल की है।

भारत सरकार की भारत ब्रांड योजना के तहत, मोबाइल वैन एक प्रत्यक्ष वितरण और बिक्री तंत्र स्थापित करेगी, जो भारत चना दाल (₹70 प्रति किलोग्राम), भारत चना (₹58 प्रति किग्रा), भारत आटा (₹30 प्रति किग्रा), भारत चावल (₹34 प्रति किग्रा), भारत मसूर दाल (₹89 प्रति किग्रा), भारत मूंग धूली (₹ 107 प्रति किलोग्राम), और भारत मूंग होल (१ 93 प्रति किलोग्राम) पूरे शहर में बिक्री करेगी।

पत्रकारों से चर्चा के दौरान प्रबंध निदेशक, नेफेड ने मोबाइल वैन और खुदरा नेटवर्क के माध्यम से नेफेड ब्रांड उत्पादों की बिक्री शुरू करने पर प्रकाश डाला।

वर्तमान में नेफेड चाय, मसाले, सूखे मेवे, नेफेड दाल, तेल आदि, लगभग 65 उत्पादों की उचित मूल्य पर बिक्री कर रहा है। उक्त के क्रम में नेफेड उत्पादों की बिक्री के लिए, इच्छुक C&F एवं Distributors से नेफेड लखनऊ कार्यालय में आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है।इस मोके पर नेफेड लखनऊ स्टेट हेड, रोहित जैमन ने मैनेजिंग डायरेक्टर का टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए धन्यवाद दिया एवम् आश्वासन दिया की उनके बताए हुए विज़न का अनुपालन करते हुए भारत एवं नेफेड ब्रांड प्रोडक्ट्स का फ़ायदा प्रदेश में लोगो को मिलना सुनिश्चित किया जाएगा।

इस मौके पर नेफेड ऑफिसियल आदित्य द्विवेदी, अरविंद सिंह, अरविंद कुमार सिंह, योगेंद्र शुक्ला, रवि पांडे, अक्षय आचार्य एवं अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़े:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button