राजस्थान में अमरगढ़ किले से जगमोहन भगवान की नीलम मूर्ति चोरी, विरोध में बाजार बंद
भीलवाड़ा । राजस्थान के शाहपुरा के ऐतिहासिक अमरगढ़ किले से जगमोहन भगवान की नीलम मूर्ति रात को चोरी हो गई है। यह मूर्ति तीन फीट ऊंची है। साथ ही चोरों ने आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। चोर मूर्ति उखाड़कर ले गए हैं। इस कारण मूर्ति के दोनो पंजे वहीं रह गए हैं। इस मूर्ति के पास सामान्य पत्थर के राधाकिशन भगवान की मूर्ति सुरक्षित है।
इसकी सूचना आज सुबह ग्रामीणों को मिली। इसके बाद उन्होंने आक्रोशित होकर अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए और विरोध प्रदर्शन किया। यहां पहले भी एक मूर्ति चोरी हुई थी जिसे पुलिस ने बरामद किया जो अभी तक कोर्ट में ही रखी है। ग्रामीणों का कहना है कि जगमोहन भगवान की यह प्रतिमा बेशकीमती है। किले में स्वामित्व वर्तमान में राव रूपेंद्र सिंह कानावत का है। उनके द्वारा पुलिस को आज रिपोर्ट भी दी गई है।
मन्दिर के पुजारी राजेंद्र सिंह ने भी पुलिस को रिपोर्ट दी है। सूचना मिलते ही जहाजपुर के पुलिस उपाधीक्षक अजीत सिंह मेघवंशी और शक्करगढ़ थानाधिकारी हेमराज मीणा मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति की जानकारी ली और एफएसएल व डॉग स्क्वाड टीम के पहुंचने का इंतजार किया। शाहपुरा पुलिस अधीक्षक राजेश कांवट ने कहा है कि चोरों की धरपकड़ के लिए जाल बिछाया जा रहा है।