देश

लेन ड्राइविंग में सबसे अधिक 646 चालान: अनिल विज

चंडीगढ़ । हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा ट्रैफिक पुलिस ने एक सप्ताह के लिए प्रदेश में ‘लेन ड्राइविंग’ और ‘अंडर ऐज ड्राइविंग’ का एक विशेष अभियान चलाया। इस दौरान लेन ड्राइविंग के 3176 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 258 चालान किए गए। उन्होंने बताया कि इस प्रकार इस अभियान के दौरान कुल 3434 चालान किए गए।

‘लेन ड्राइविंग’ और ‘अंडर ऐज ड्राइविंग’ अभियान के बारे में गुरुवार को जिला वार जानकारी देते हुए विज ने बताया कि अंबाला जिले में कुल 653 चालान किए गए, जिसमें से लेन ड्राइविंग के 609 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 44 चालान किए गए। सिरसा जिला में कुल 137 चालान हुए, जिसमें से लेन ड्राइविंग के 123 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 14 चालान किए गए। कुरुक्षेत्र जिला में कुल 17 चालान हुए जिसमें से लेन ड्राइविंग के 11 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 6 चालान किए गए। मेवात जिला में कुल 236 चालान हुए जिसमें से लेन ड्राइविंग के 234 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 2 चालान किए गए।

विज ने बताया कि रोहतक जिले में लेन ड्राइविंग के 40 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 3 चालान, करनाल जिले में लेन ड्राइविंग के 2 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 57 चालान और हिसार जिले में लेन ड्राइविंग के 61 चालान किए गए। इसी तरह यमुनानगर जिले में कुल 135 चालान, पानीपत जिले में कुल 331, झज्जर जिले में कुल 168, गुरुग्राम जिले में कुल 175, सोनीपत जिले में कुल 90, फरीदाबाद जिले में कुल 684, भिवानी जिले में कुल 37, पंचकूला जिले में 122 चालान, चरखी दादरी जिले में कुल 83 चालान, नारनौल जिले में कुल 143 चालान और रेवाड़ी जिले में कुल 95 चालान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button