गाजियाबाद में मेयर सुनीता दयाल का अवैध अतिक्रमण पर प्रहार
गयासुद्दीन की कब्र पर मजार चलाने वाले मौलाना के खिलाफ कार्रवाई

जन एक्सप्रेस/गाजियाबाद : गाजियाबाद की मेयर सुनीता दयाल ने शहर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अपनी सख्त कार्रवाई को जारी रखते हुए एक और बड़ा कदम उठाया। इस बार निशाने पर थी पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) की जमीन पर गयासुद्दीन की कब्र के नाम पर अवैध रूप से बनाई गई मजार। मेयर ने मौलाना के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटवाया और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मेयर की सख्ती और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई साफ तौर पर देखी जा सकती है।
आरोप है कि डासना का एक मौलाना हर बृहस्पतिवार को गाजियाबाद आकर गयासुद्दीन की कब्र पर झाड़-फूंक और अन्य गतिविधियां करता था। यह कब्र पीडब्ल्यूडी विभाग की जमीन पर रक्षा अनुदान संधान की बाउंड्री के पास अवैध रूप से बनाई गई थी। मेयर सुनीता दयाल को इस अवैध अतिक्रमण की शिकायत मिली, जिसके बाद उन्होंने गुरुवार को अचानक मौके का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कब्र के आसपास ईंट-खड़ंजे और तंबू लगाकर अवैध अतिक्रमण किया गया था। मेयर ने मौलाना को कड़ी फटकार लगाई और वहां मौजूद एक व्यक्ति, जो चादर चढ़ाने आया था, को भी आड़े हाथों लिया।
मेयर ने नगर निगम की टीम को तत्काल तंबू और अन्य अवैध निर्माण हटाने के निर्देश दिए। कार्रवाई के दौरान ईंट-खड़ंजे हटाए गए और अतिक्रमण को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। इसके साथ ही, मेयर ने मौलाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए, ताकि भविष्य में इस तरह की गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।






