जिला सहकारी बैंक में योग दिवस पर हुआ आयोजन

जन एक्सप्रेस/बस्ती : योग दिवस के अवसर पर जिला सहकारी बैंक लिमिटेड बस्ती के प्रांगण में प्रातः काल योग का कार्यक्रम आयोजित हुआ कार्यक्रम के मुख्य आचार्य श्री मुन्ना सिंह ने विषय परिवर्तित करते हुए अनेक योगी का अभ्यास कराया जो दैनिक जीवन में व्यक्ति को निपटने करने में सहायक होते हैं। उन्होंने कहा जीवन अमूल्य है योग अमूल्य जीवन को और अच्छा बना सकते में सहायक है।
उन्होंने कहा करें योग रहे निरोग, चर्चा करते हुए कहा कि हमारे ऋषियों मुनियों और महर्षियों ने महर्षि पतंजलि गोरखनाथ जैसे लोगों ने योग को महत्व दिया, जिसका आज हम सारे विश्व को संदेश दे रहे हैं। इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक राहुल रोज सिंह ने मुन्ना सिंह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के श्री सुभाष शुक्ला और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के श्री वीरेंद्र शुक्ला का पट्टाअभिषेक कर स्वागत किया। इस अवसर पर श्री अखिलेश पाल, अमितसिंह,संजय सिंह, रविंद्र यादव सहित अनेक लोगों ने योग में अपनी सहभागिता दिखाया। इस अवसर पर अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने कहा की योग जीवन का मूल्य है और योगी जीवन को अमूल्य बनता है। सुभाष शुक्ला ने अंत में शांति पाठ करके कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।