अवध विश्वविद्यालय की एमबीबीएस प्रथम प्रोफेशनल की परीक्षा शुरू
एक परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया
अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एमबीबीएस प्रथम प्रोफेशनल परीक्षा में 2 फरवरी 2021 को एक परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया। विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त सचल दल ने परीक्षा केन्द्र की कक्ष की सघन तलाशी के दौरान परीक्षार्थी को अनुचित साधन के साथ पकड़ा। विश्वविद्यालय द्वारा एमबीबीएस प्रथम प्रोफेशनल की परीक्षा के लिए दो केंद्र बनाया है। इन केंद्रों पर लगभग 670 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह के निर्देश पर परीक्षा की शुचिता एवं पवित्रता को बनाए रखने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा केंद्रों पर पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा केंद्रों पर विश्वविद्यालय द्वारा प्रतिनिधि भी नियुक्त किए गए हैं।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि एमबीबीएस परीक्षा में कुल दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें अंबेडकर नगर का महामाया मेडिकल कॉलेज एवं लखनऊ का बाबा हॉस्पिटल एंड इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल कॉलेज शामिल है। इन केंद्रों पर कुल 5 मेडिकल कॉलेजों की परीक्षाएं हो रही हैं। इन केंद्रों पर परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा सचल दल एवं पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए है। इसके साथ अन्य विश्वविद्यालय के शिक्षकों को परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है। परीक्षा को पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए कुलपति प्रो0 सिंह के निर्देश पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जा रही है। प्रदेश सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के प्रोटोकॉल में परीक्षा प्रातः 11 से 2 तक विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर हो रही है।