पूर्वजो के संघर्ष से अर्जित गौरव को पीढ़ियों के लिए संचित करने हेतु निधि समर्पण -चम्पतराय
अयोध्या । श्रीरामजन्मभूमि मंदिर निधि संग्रह अभियान के तहत द्वारिका बस्ती ट्रांसपोर्टनगर में समर्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह में श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पतराय ने अपने सम्बोधन में निधि समर्पण गिलहरी सदृश अपना सहयोग समर्पित करने के अवसर को पूर्वजों के पांचसौ वर्षों से अधिक के संघर्ष से अर्जित गौरव को अपनी भावी पीढ़ियों लिए संचित करने के आह्वान के साथ उपस्थित रामभक्तों से वर्तमान पीढ़ी में श्रीराम के आदर्श चरित्र से परिचित और उन्हें जीवन मे आत्मसात करने को कहा। समारोह में उपस्थित ट्रस्टी डा अनिल मिश्र,राष्ट्रीय स्वयंसेववक सँघ के सह प्रान्त प्रचारक मनोज एवं ट्रस्ट के महासचिव चम्पतराय को अभय सिंह, दिलीप बजाज, विवेक सिंह ने शाल व स्मृतिचिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इसके पश्चात अभय सिंह ने इक्यावन हजार, सुधीर पांडेय ने पच्चीस हजार, संजय सावलानी ने इक्कीस हजार,अमित सिंघल ने इक्कीस हजार, अयोध्या लायन्स क्लब ने इक्कीस हजार रुपये के चेक भेंट कर रसीद व श्रीराम स्मृति चित्र प्राप्त किये। ग्यारह हजार रुपये के चेक देने वालों में दिलीप बजाज, संजय , विवेक कुमार सिंह,नेहा सिंह,राजकुमार मौर्य, राजीव मदान, विपिन सिंह, आशीष सिंह,मानवेन्द्र प्रताप सिंह, सौरभ सागर,प्रमुख थे तो भैरव कंस्ट्रक्शन, रंजना सिंह, नीलम सिंह,अम्बुज अग्रवाल आदि ने इक्यावन सौ रुपये के चेक भेंट किए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता हरिओम चतुर्वेदी ने हनुमत नगर में अपने परिवार के सदस्यों सहित अयोधया विभाग प्रचारक संजय को संकल्पित पैंतालीस हजार रुपये की निधि का समर्पण किया। अभियान में मातृ मण्डल ट्रांसपोर्टनगर की संयोजिका पुष्पमालती पांडेय व कनक श्रीवास्तव माताओं की टोली बनाकर जागरण व समर्पण अभियान में सहयोग कर रही हैं। इस अवसर पर महानगर प्रचारक अनिल, अभियान प्रमुख धीरेश्वर, सह महानगर कार्यवाह राहुल,रविप्रकाश, मानस बस्ती संयोजक नितिन पांडेय,होम्योपैथी चिकित्सक डा उपेन्द्रमणि त्रिपाठी, प्रचारक आशुतोष, दीपक चतुर्वेदी ,महेश चतुर्वेदी, उमेश शुकला , आदर्श सिंह , आदि लोग उपस्थित रहे।