देश
इंडो नेपाल सीमा पर गुलजार हो रहे पोल्ट्री फार्म
जन एक्सप्रेस/राहुल गुप्ता।
पलिया कलां खीरी। केन्द्र व राज्य सरकार ने जहाँ बर्ड फ्लू के कहर को देखते हुए हाई अलर्ट जारी किया है वही इंडो नेपाल सीमा पर पार्क प्रशासन ,पशुपालन विभाग एवं पुलिस की खाउ कमाऊ नीति के चलते थारू क्षेत्र में सैकड़ों पोल्ट्री फार्म अवैध रूप से गुलजार हो रही हैं।जिससे जंगली जीव जंतुओं एवं आम जन मानस में संक्रमित बीमारी फैलने की प्रबल संभावना बनी रहती हैं।
उल्लेखनीय हैं कि विश्व विख्यात दुधवा नेशनल पार्क क्षेत्र आगोश में समाय दर्जनों थारू क्षेत्र में मानक के विपरीत विना स्वास्थ्य परीक्षण के सैकड़ों पोल्ट्री फार्म अवैध रूप से गुलजार हो रहे हैं जब कि पार्क प्रशासन ने विना स्वास्थ्य परीक्षण के मवेशी, मुर्गा, बकरा आदि जानवरो के लिये पार्क क्षेत्र में प्रवेश पर पूर्ण रूप प्रतिबंध लगा रखा है किंतु पार्क कर्मचारियों, पुलिस एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों की खाउ कमाऊ नीति के चलते सभी नियमो को ताख पर रख कर विना मानक के खुलेआम पार्क क्षेत्र में स्थित दुधवा एवम बनकटी बैरियर से गुजरकर थारू क्षेत्र में पोल्ट्री फार्म गुलजार है।