विदेश
बैंकॉक में भारत और नेपाल के विदेश मंत्रियों के बीच बैठक, आपसी सहयोग बढ़ाने पर जोर
काठमांडू । नेपाल के विदेश मंत्री एनपी साऊद और भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के बीच सोमवार को बैंकॉक में बिम्सटेक सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों के सम्मेलन के दौरान एक अलग बैठक हुई।
भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्विटर के जरिए बैठक की जानकारी दी। उन्होंने बताया है कि आपसी साझेदारी के लिए दोनों देशों के करीब रहने पर सहमति बनी है।
नेपाल के विदेश मंत्रालय ने कहा कि साऊद और जयशंकर के बीच बैठक में आपसी संबंधों और सहयोग पर चर्चा हुई।