बिहार

होली के बाद प्रवासियों को अब गंतव्य की ओर लौटने में हो रही परेशानी 

Listen to this article

– दिल्ली-पटना रूट पर विमान किराया दस हजार

पटना। बिहार सहित पूरे देश में होली का पर्व समाप्त हो चुका है। होली में विभिन्न प्रदेशों से बिहार आने वाले प्रवासियों को अब अपने गंतव्य की ओर लौटने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।होली के मौके पर वापस आने वाले प्रवासियों को अब अपने काम पर वापस जाने के लिए ट्रेनों में टिकट नहीं मिल रही है।आलम यह है कि तत्काल कोटे की टिकट में भी लंबी वेटिंग लिस्ट चल रही है और इसे भी लेने के लिए लोग सुबह से ही लाइन लगाकर खड़े हैं।

इस बार विभिन्न रूटों पर स्पेशल ट्रेनों की संख्या कम होने से होली के तुरंत बाद वापस जाने वाले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। लंबी दूरी की नियमित ट्रेनों में सामान्य आरक्षण में लम्बी वेटिंग लिस्ट है। दूसरी ओर विमान किराया अगले एक हफ्ते तक दोगुना या तीन गुना है।

पटना के राजेन्द्रनगर टर्मिनल से नई दिल्ली के लिए जाने वाली तेजस राजधानी एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस व दिल्ली रूट की अन्य ट्रेनों मगध एक्सप्रेस, विक्रमशिला, गरीब रथ में भारी वेटिंग लिस्ट है। इन ट्रेनों में अगले दस दिनों तक वेटिंग टिकट ही उपलब्ध हैं।

संघमित्रा एक्सप्रेस में इस महीने के अंत में ही कंफर्म टिकट मिल सकेगा। पटना से कोटा, मुंबई, बेंगलुरु रूट पर टिकटों की भारी मारामारी है। शुक्रवार को पटना जंक्शन, पाटलिपुत्र, दानापुर और राजेन्द्रनगर टर्मिनल की टिकट खिड़कियों पर तत्काल टिकट के लिए पहुंचे दर्जनों लोगों को मायूसी हाथ लगी।

पटना से दिल्ली के लिए खुलने वाली मुख्य ट्रेनों में शामिल तेजस राजधानी एक्सप्रेस में थ्री एसी में 20 मार्च को कंफर्म टिकट उपलब्ध है। उससे पहले किसी श्रेणी में कोई कंफर्म टिकट नहीं है। संपूर्ण क्रांति में एक अप्रैल तक स्लीपर में कंफर्म टिकट नहीं है। हालांकि 27 मार्च से थ्री एसी में आरएसी में टिकट उपलब्ध है। होली के दो सप्ताह बाद ही इस रूट पर कंफर्म टिकटों की सामान्य उपलब्धता हो सकेगी।

दूसरी ओर होली के बाद विमान किराये में भी भारी बढ़ोतरी हुई है। ट्रेनों में कंफर्म टिकट न उपलब्ध होने और विमान के टिकटों की मांग बढ़ने से किराये में भारी बढ़ोतरी हुई है। दस मार्च को पटना-दिल्ली रूट पर सबसे कम हवाई किराया नौ हजार है। अधिकतम किराया दस हजार से भी ऊपर है। दिल्ली रूट पर 16 मार्च के बाद ही किराये की स्थिति सामान्य होने के आसार हैं। दस मार्च को पटना-मुंबई रूट पर हवाई किराया 21 हजार से ज्यादा है। पटना-मुंबई रूट पर एयर इंडिया के विमान एआई 732 का किराया 21 हजार 325 रुपये हैं। पटना-बेंगलुरु रूट पर अधिकतम किराया 12 हजार के पार है। इस रूट पर सामान्य किराया पांच हजार से 55 सौ के आसपास रहता है।पटना-बेंगलुरु रूट पर 20 के बाद ही किराया सामान्य होने के आसार हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button