देश
मिजोरम: म्यांमार सेना का विमान क्रैश…
आईजोल। मिजोरम में लेंगपुई एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा हो गया है। बता दें राजधानी आइजोल के पास स्थित लेंगपुई एयरपोर्ट पर म्यांमार सेना का विमान क्रैश हो गया है। लेंगपुई एयरपोर्ट आइजोल के पास स्थित एक घरेलू एयरपोर्ट है। जानकारी के मुताबिक सैन्य विमान उन सैनिकों को एयरलिफ्ट करने के लिए म्यांमार से आया था, जो पिछले हफ्ते भारत-म्यांमार सीमा पार कर मिजोरम में दाखिल हुए थे। इस प्लेन में 14 लोग सवार थे।