सच दिखाने की जिद...
बलरामपुर। 72वें गणतंत्र दिवस एवं उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा विकास भवन प्रागंण में शिविर आयोजित कर विभागीय योजनाओं तथा कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार किया गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक सदर पल्टूराम के माध्यम से कृत्रिम अंग,सहायक उपकरण योजनान्तर्गत कुल 182 (ट्राईसाइकिल 72, बैशाखी 102, व्हीलचेयर 8)उपकरण वितरित किया गया। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर जिला विकास अधिकारी गिरीश चन्द पाठक, जिला उद्यान अधिकारी लाल बहादुर मौर्य, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अश्विनी कुमार, जिला पिछड़ावर्ग कल्याण अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सच दिखाने की जिद...