देश
पुलिस ने सेमरी चौराहे पर रोकी सपा की ट्रैक्टर रैली
महाराजगंज तराई / बलरामपुर । किसान विरोधी सरकार के खिलाफ हरैया बसंतपुर मरजाद नगर बहादुरपुर गुलरिहा हिसामपुर मोहनापुर से ट्रैक्टर लेकर मुख्यालय तक पहुंचने की कोशिश सपा कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया लेकिन समरी मोड़ पर ही महाराजगंज तराई थाना प्रभारी निरीक्षक पीएन तिवारी के द्वारा रोक दिया गया किसी भी पार्टी के कार्यकर्ता को अपने थाना क्षेत्र की के आगे जाने नहीं दिया गया सपा के पूर्व विधायक अब्दुल मसूद के द्वारा सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की सपा ब्लाक प्रमुख तुलसीपुर शफीक अहमद के द्वारा किसान हित के लिए बात की। विजय यादव बुधि सागर मणि तिवारी महमूद खा, शहंशाह, समीउल्लाह ,मोईद खान इकबाल, दिलबहार खान , अकबाल तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे