वायरल
मोदी का विजन, योगी की देख-रेख, अगले 1 साल में बदल जाएगी अयोध्या की तस्वीर
उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) की तर्ज पर उन्नाव, सीतापुर, रायबरेली, बाराबंकी और कानपुर जैसे जिलों को मिलाकर एक उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र (यूपीएससीआर) बनाने की योजना तैयार करने का निर्देश दिया। आदित्यनाथ ने यहां अपने सरकारी आवास पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शहरी विकास विभागों के कामकाज की समीक्षा की और कई निर्देश दिए हैं। यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा कि 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप, उत्तर प्रदेश को शहरीकरण को बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा कि विकास प्राधिकरणों को निवेश, रोजगार और नवाचार के लिए प्रौद्योगिकी की मदद से अनायास ही आगे बढ़ना होगा