उत्तराखंड

सामान्य से पांच गुना ज्यादा मानसून की बारिश

उत्तराखंड:  मानसून की बारिश अक्तूबर में भी जारी है। स्थिति यह है कि माह के शुरुआती नौ दिन में ही पूरे माह की सामान्य बारिश से पांच गुना ज्यादा बादल बरस चुके हैं। इस दौरान सबसे ज्यादा 141 मिमी बारिश नैनीताल जिले में दर्ज की है। सबसे कम 12.9 मिमी उत्तरकाशी रहा। बंगाल की खाड़ी में नोरु साइक्लोन मानसून वापसी की राह में खड़ा हो गया।

जिसके चलते उत्तराखंड समेत कई राज्यों में बारिश हुई। कुछ राज्यों में मानसून ठिठक गया है। उत्तराखंड में भी मानसून करीब डेढ़ हफ्ते आगे खिसक गया है। बीते पांच अक्तूबर से बारिश का दौर जारी है, जिसके 12 अक्तूबर तक बने रहने का अनुमान है। राज्य में इस माह अब तक सबसे ज्यादा बारिश 141 मिमी नैनीताल में हुई है। दूसरे नंबर पर यूएसनगर जिले में 138.4 मिमी बारिश हुई।

एक अक्तूबर 9 तक की स्थिति
जिला सामान्य वास्तविक विचलन(%)
अल्मोड़ा 8.2 83.2 914
बागेश्वर 8.2 86.1 950
चमोली 7.6 40.1 427
चम्पावत 17.9 134.3 650
देहरादून 15.7 39.6 152
पौड़ी 10.3 23.7 130
टिहरी 9.3 22.1 137
हरिद्वार 7.0 49.3 604
नैनीताल 14.8 141.8 858
पिथौरागढ़ 22.9 111.3 386
रुद्रप्रयाग 9.2 24.2 163
यूएस नगर 10.9 138.4 1170
उत्तरकाशी 21.9 12.9 -39 नैनीताल में सबसे अधिक बारिश
शनिवार रात से लेकर रविवार दोपहर तक जिले में 81 एमम बारिश रिकॉर्ड की गई। सबसे ज्यादा 122 एमएम बारिश कोश्याकुटौली, 103 एमएम नैनीताल, 103 एमएम बारिश मुक्तेश्वर में दर्ज हुई। हल्द्वानी में 75 एमएम बारिश हुई। रविवार शाम तक जिले भर में बारिश का दौर जारी रहा। ऐसे में प्रशासन भी अलर्ट मोड पर चल रहा है।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।
Back to top button