चारधाम यात्रा को लेकर जिलाधिकारी ने ली अधिकारियों की बैठक

गुप्तकाशी । केदारनाथ धाम यात्रा को सुगम और सुव्यवस्थित संचालित करने के लिए केदारनाथ धाम दर्शन करने आ रहे तीर्थयात्रियों के लिए विभिन्न विभागों की गयी व्यवस्थाओं और सुविधाओं का निरन्तर जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला स्तरीय अधिकारियों की तैनाती की गयी है।
मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में यात्रा मार्ग तैनात किये गये अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर उन्हें सौंपे गये दायित्व का निर्वहन तत्परता से करने को कहा। उन्होंने कहा कि केदारनाथ यात्रा मार्ग में गौरीकुण्ड से केदारनाथ तक के पैदल मार्ग में यात्रियों की आरामदायक और सुगम यात्रा के लिए विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाएं जिला प्रशासन ने की हैं। साथ ही यात्रा को और अधिक सुविधाजनक बनाए जाने के दृष्टिगत कई नई सुविधाएं स्थापित की जा रही हैं।
इसमें मुख्यतः मार्गों का पुनर्निर्माण, रेलिंग व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, पेयजल, शौचालय, स्वास्थ्य उपचार केन्द्र मार्ग की सफाई व्यवस्था, रेस्टोरेन्ट, दुकानों में रेट लिस्टों का प्रदर्शन, डण्डी- कण्डी व घोड़े खच्चरों की व्यवस्था, जीएमवीएन और निजी स्वामी आवासीय, टेण्टों की व्यवस्था के अलावा घोड़े-खच्चरों के पानी पीने के लिए चरहियों, उनके स्वास्थ्य उपचार को पशुचिकित्सा केन्द्रों की स्थापना की गई है।
इन व्यवस्थाओं के पर्यवेक्षण, निगरानी और यात्रियों की समस्याओं, उनके शिकायतों के निराकरण को स्थान सोनप्रयाग, गौरीकुण्ड, भीमबली, लिनचोली, केदारनाथ हेलीपैड और केदारनाथ मंदिर के लिए सेक्टर सहायक सेक्टर अधिकारियों के अलावा पर्याप्त मात्रा में वाईएमएफ ,डीडीआरएफ, एसडीआरएफ, पीआरडी और पुलिस बलों की तैनाती की गई है।
उन्होंने तैनात किये गये अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस तिथि को जिस अधिकारी की तैनाती की गयी वह निर्धारित तिथि को गौरीकुंड से केदारनाथ पैदल भ्रमण करेंगे। यात्रियों की सुविधा हेतु स्थापित व्यवस्थाओं का परीक्षण करेंगे। व्यवस्थाओं के लिए उत्तरदायी विभागों और संस्थानों से समन्वय करते हुए सुविधाओं के निराकरण का उपाय करेंगे। संलग्न प्रारूप पर सूचना उन्हें और जिला कार्यालय व यात्रा कन्ट्रोल रूम को उपलब्ध कराएंगे। उन्होंंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उन्हें सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन कुशलता के साथ करें।