शाहरुख खान संग प्रियंका चोपड़ा नहीं मृणाल ठाकुर आएंगी नजर?
एक ओर जहां बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान अपनी तीन अपकमिंग फिल्मों को लेकर खूब चर्चा में हैं तो दूसरी ओर अभिनेत्री मृणाल ठाकुर फिलहाल सीता रामम को लेकर खूब वाहवाही लूट रही हैं। जहां उन्होंने फैन्स को कई सवालों के जवाब दिए। इस बीच एक सवाल-जवाब के बाद फिल्म डॉन 3 में प्रियंका चोपड़ा की जगह उनके रोल को लेकर खबरों का बाजार गर्म होने लगा है।
क्या है पूरा मांजरा
दरअसल शाहरुख खान की डॉन 3 का दर्शकों का काफी इंतजार है। फिल्म में शाहरुख जहां, डॉन का किरदार निभाते हैं तो प्रियंका चोपड़ा भी रोमा के अहम किरदार में दिखती हैं। हाल ही में सेशन के दौरान एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्वीट किया, ‘डॉन 3 साइन कर लो न मैम, शाहरुख खान सर के साथ में, रोमा के किरदार में।’ इस ट्वीट का जवाब देते हुए मृणाल ने लिखा, ‘सपना (ड्रीम)।’ वहीं उन्होंने फरहान अख्तर को भी ट्वीट में टैग किया। याद दिला दें कि फरहान अख्तर ही डॉन फ्रैंचाइजी के निर्देशक हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन
मृणाल ठाकुर के इस रिएक्टश ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स तेजी से रिएक्ट कर रहे हैं, हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है। एक ओर जहां कई सोशल मीडिया यूजर्स इसे एक हिंट मान रहे हैं कि मृणाल अब डॉन 3 का हिस्सा है तो वहीं कई का कहना है कि रोमा का किरदार प्रियंका चोपड़ा से अच्छा कोई नहीं निभा सकता है। वहीं कुछ ने शाहरुख खान और प्रियंका को लेकर कहा है कि अब दोनों साथ में तो आएंगे नहीं, ऐसे में कोई नया चेहरा ही चाहिए होगा और वो मृणाल हो सकती हैं।
मृणाल का बॉलीवुड डेब्यू
गौरतलब है कि मृणाल ठाकुर ने ऋतिक रोशन के साथ फिल्म सुपर 30 से बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म में मृणाल ने एक बार फिर दिल जीतने वाला काम किया और खूब वाहवाही लूटी। इसके बाद मृणाल ठाकुर ने बाटला हाउस, घोस्ट स्टोरी, तूफान, जर्सी जैसी फिल्मों में मुख्य किरदार निभाया और धीरे धीरे सफलता की सीढ़ी चढ़ने लगीं।इन दिनों दुलकर सलमान संग फिल्म सीता रामम को लेकर मृणाल तारीफें लूट रही हैं।